Your browser does not support JavaScript उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट | विदेशी पर्यटकों के लिए सुरक्षा उपाए

विदेशी पर्यटकों के लिए सुरक्षा उपाए

अफसोस करने से अच्छा है सुरक्षित रहना। हालांकि भारत अपने मेहमानों के प्रति विनम्रता और मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है लेकिन यह छवि बिगाड़ने वाले विवेकहीन तत्व भी यहाँ हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस हमारे सुंदर राज्य में आपके प्रवास को यथासंभव सुरक्षित और आनंददायक बनाना चाहती है। आपसे प्रार्थना है कि उत्तर प्रदेश में यात्रा करते समय इन आसान उपायों का पालन करके हमें आपकी मदद करने दें।

  • अपना बटुआ जैकेट / कोट के भीतर वाली जेब या पैंट की साइड वाली जेब में रखें। बटुवा कभी भी पीछे की जेब में न रखें।
  • हैंड बैग अपनी कोहनी के मोड़ पर अपने शरीर से सटा कर रखें, यदि बैग में लंबा पट्टा हो तो उसे बैग के चारों ओर लपेट कर रखें। क्रेडिट कार्ड और नकदी अपनी जेब में रखें।
  • बाहर खाना खाते समय हैंड बैग अपनी गोद में रखें। इसे कुर्सी के पीछे लटकता न छोड़ें। किसी ट्राइल रूम या बाथ रूम के दरवाजे पर लगे हुक में बैग को लटकाने से बचें जहां से कोई इन्हें हाथ डाल कर निकाल सकता हो।
  • कीमती सामान, जेवरात और पासपोर्ट जैसे जरूरी दस्तावेज़ अपने होटल के सेफ डिपोसिट बॉक्स में रखें। ऐसे चीजों को कभी भी होटल के कमरे में न छोड़ें।
  • यात्रा के दौरान बड़ी रकम लेकर न चलें।
  • अपने होटल के कमरे में अचानक आए लोगों से सचेत रहें। अनचाही रूम सर्विस या साफ-सफाई कर्मचारियों के लिए दरवाजा ना खोलें। आपको कोई संदेह हो तो फ्रंट डेस्क से संपर्क करें।
  • यदि आप किसी भावी ग्राहक के संग मीटिंग तय कर रहे हैं तो पहले उस कंपनी के बारे में और जिससे आप मुलाक़ात करने जा रहे है उसके बारे में पड़ताल कर लें। मुलाक़ात किसी सार्वजनिक स्थान पर करें, जैसे कि कोई रेस्तरां।
  • सुनिश्चित करें आप अपना सामान होटल के किसी कर्मचारी के हाथ में ही दे रहे हैं। जमा किए गए समान की रसीद जरूर ले लें। हवाई अड्डों या टैक्सी स्टैंड पर अपना समान बिना देखरेख न छोड़ें।
  • ध्यान रखें कि कोई टूरिस्ट गाइड या बाजार गाइड लेने के लिए होटल प्रबंधन या अधिकृत पर्यटन एजेंसी से ही संपर्क करें। आपको जो गाइड मिले उसका ब्योरा उस एजेंसी के पास होना चाहिए।
  • जहां उपलब्ध हो वहाँ प्रे-पेड टैक्सी / ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल करना चाहिए या मीटर से किराया देना चाहिए या फिर किराया सूची की मांग करनी चाहिए।
  • हवाई अड्डे पर मदद या मार्ग निर्देश के लिए ‘क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूँ’ या ‘आगमन कक्ष’ काउंटर पर संपर्क करना चाहिए।
  • क्रेडिट कार्ड फ़्राड से सतर्क रहें। इससे बचने के लिए भुगतान काउंटर पर अपना कार्ड स्वयं स्वाइप करें।
  • हवाई अड्डे या रेलवे स्टेशन पर टैक्सी चालकों से गुमराह होने से बचने के लिए होटल की बुकिंग पहले से करा कर रखें।
  • नियत पैसे से ज्यादा देने से बचने के लिए किसी भी पर्यटन स्थल में प्रवेश का टिकट अधिकृत काउंटर से ही लें।
  • बस या तेन में यात्रा के दौरान आपसे ज्यादा दोस्ती बनाने के लिए आप पर जरूरत से ज्यादा ध्यान देने वाले लोगों या अजनबियों द्वारा दी गई कोई भी खाने-पीने की चीज़ एकदम न लें। ऐसी चीज़ में नशीला पदार्थ मिला हो सकता है।

बस या तेन में यात्रा के दौरान आपसे ज्यादा दोस्ती बनाने के लिए आप पर जरूरत से ज्यादा ध्यान देने वाले लोगों या अजनबियों द्वारा दी गई कोई भी खाने-पीने की चीज़ एकदम न लें। ऐसी चीज़ में नशीला पदार्थ मिला हो सकता है।

आपात स्थिति में पुलिस की मदद के लिए फोन नंबर 100 पर कॉल करें।

WPL
Women Power line
Control Room

Control Room

Fire Brigade

101

Fire Brigade

Ambulance

108

Ambulance

Child Helpline

1098

Child Hepline